Ind-SA का मैच देखने पहुंचे हैं रायपुर, तो बिल्कुल न मिस करें ये खाना, बेहद कम कीमत में भर जाएगा पेट
रुचि तिवारी
रायपुर में खाना का मजा
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वन-डे सीरीज का दूसरा मैच है. इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. मैच 3 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे से रात तक खेला जाएगा. अगर आप भी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मैच देखने पहुंचे हैं तो आपको यहां के फेमस फूड जरूर ट्राई करने चाहिए. मैच खत्म होने के बाद चटपटे खाने का मजा लेना चाहते हैं तो आपको MG रोड चौपाटी जाना चाहिए. ये चौपाटी देर रात तक खुली रहती है.MG रोड पर ही एक फेमस दुकान है ‘मंजू ममता’, जिसका खाना बहुत फेमस है. आप यहां के छोले भटूरे और चाय ट्राई कर सकते हैं. कटोरा तालाब का फूड पार्क भी रात में खाने के लिए अच्छा ऑप्शन है.अगर आप अगले दिन भी रायपुर में ही हैं तो आपको सुबह-सुबह जय स्तंभ चौक पहुंचकर पोहा जलेबी जरूर खाना चाहिए.इसके अलावा लंच में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक भोजन का लुत्फ उठाने के लिए गढ़ कलेवा जा सकते हैं.