Mahatari Vandan Yojana: महिलाएं आज ही करा लें ये काम, वरना रुक सकती है महतारी वंदन की 22वीं किस्त
Vistaar News Desk
महतारी वंदन योजना
छत्तीसगढ़ में सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के अंतर्गत राज्य की पात्र महिलाओं को प्रति माह 1 हजार रुपये राशि दी जाती है.लेकिन जिन महिलाओं ने अभी तक अपना e-KYC नहीं करवाया है. उनका अगली किस्त का पैसा रुक सकता है. बता दें कि, प्रदेश में करीब 4.18 लाख महिलाओं ने अपना e-KYC नहीं कराया है. इन महिलाओं के खातों में 22वीं किस्त का पैसा नहीं आएगा.छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महतारी वंदन योजना से लाभान्वित लगभग 10 हजार महिलाओं ने अपना ई केवायसी नहीं करवाया है. योजना के तहत दस हजार महिलाएं ऐसी हैं, जिनका आधार कार्ड विवरण अपडेट नहीं हुआ है या एक्सपायर हो चुका है.महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार यह समस्या आधार कार्ड के हर दस साल में अपडेट होने की अनिवार्यता के कारण उत्पन्न हुई है.जिन महिलाओं को केवाईसी अपडेट नहीं है वो अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाकर ई केवाईसी करवा सकती हैं.विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन महिलाओं का आधार विवरण अमान्य पाया जाएगा, उनका भुगतान अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा.