छत्तीसगढ़ में है ये बेहद खूबसूरत गांव, ठंड में ‘जन्नत’ से कम नहीं, विदेश से यहां घूमने आते हैं टूरिस्ट्स
Vistaar News Desk
सरोधा-दादर गांव छत्तीसगढ़
जंगलों से घिरा छत्तीसगढ़ राज्य अपनी प्राकृतिक विविधता, सांस्कृतिक और पारंपरिक इतिहास के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. घूमने-फिरने वालों के लिए ये किसी जन्नत से कम नहीं है.छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र भी बेहद खूबसूरत है. यहां का ‘सरोधा-दादर गांव’ एक ऐसा गांव है जिसकी खूबसूरती देखने पर्यटक देश-विदेश से यहां आते हैं.ये गांव छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से करीब 50 किमी दूर मैकल पर्वत की तलहटी पर स्थित है. जिसके कारण यहां का मौसम हमेशा शिमला-मसूरी जैसे ठंडा बना रहता है.बता दें कि साल 2023 में इस गांव को सर्वश्रेष्ठ ग्राम का पुरस्कार भी मिल चुका है. इसे देश भर के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 795 गांवों में से चुना गया था.यहां हर साल इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका से पर्यटक घूमने आते हैं. ठंड के मौसम में यहां की हरियाली और नजारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है. इस गांव में पर्यटक सुन्दर दृश्य, पहाड़ों पर ट्रैकिंग और कैंपिंग का मजा लेते हैं. इसके अलावा यहां छत्तीसगढ़ की संस्कृति को भी करीब से जानने का मौका मिलता है.यहां की आदिवासी संस्कृति विदेशी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है. यहां स्थानीय ग्रामीण शैली में 10 आर्टिजन हट्स, एक हस्तशिल्प विक्रय सेंटर, एक इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाया गया है.वहीं एडवेंचर टूरिज्म के लिए टेंट प्लेटफॉर्म भी बनाए गए हैं. पर्यटक यहां अपने टेंट लगाकर रुक भी सकते हैं.