CG Tourism: शोर-शराबे से दूर मनाना चाहते हैं नया साल? आ जाइए छत्तीसगढ़ के इस टूरिस्ट स्पॉट
Vistaar News Desk
खमढोड़गी जलाशय
राजधानी रायपुर से महज 128 किमी दूर कांकेर जिले में स्थित खमढोड़गी जलाशय नए साल में घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.दरअसल, नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग शोर-शराबे और भीड़-भाड़ से दूर, प्रकृति के करीब समय बिताना चाहते हैं.ऐसे में चारों ओर फैली हरियाली, घने जंगल, दूर तक दिखती पहाड़ियां के बीच स्थित खमढोड़गी जलाशय ऐसा ही सुकून भरा एहसास देता है.सुबह की हल्की धूप में जलाशय का दृश्य हो या शाम को ठंडी और शुद्ध हवा के बीच डूबते सूरज का नजारा हर पल यादगार बन जाता है.यहां की खास बैम्बू राफ्टिंग पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. वहीं नौकायन की सुविधा भी सैलानियों को खूब लुभा रही है.नए साल के दौरान यहां लोग छत्तीसगढ़ की स्थानीय संस्कृति और जीवनशैली की अनूठी झलक से रू-बरू हो पाते हैं.खमढोड़गी जलाशय को पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से इको-टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है.गाइड, नाविक और अन्य पर्यटन सेवाओं में स्थानीय लोगों की भागीदारी से क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिल रही है.