Chhattisgarh Formation Story: क्या है छत्तीसगढ़ बनने की कहानी?
श्वेक्षा पाठक
File image
छत्तीसगढ़ पहले MP का हिस्सा था, लंबे समय से अलग राज्य की मांग थी1990 के बाद राजनीतिक और कई संगठनों ने आंदोलन को बल दिया14 जनवरी 1998 को अटल बिहारी ने अलग राज्य का बनाने का ऐलान2000 में मध्यप्रदेश विधानसभा ने विभाजन प्रस्ताव को मंजूरी दी2000 में संसद में बिल पारित हुआ,राज्य गठन का रास्ता साफ हुआअगस्त 2000 में राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ राज्य अधिनियम पर हस्ताक्षर किए31 अक्टूबर 2000 को अजीत जोगी के नाम पर लगी औपचारिक मुहर1 नवंबर 2000 को भारत के नक्शे पर छत्तीसगढ़ नया राज्य जुड़ाजोगी की ताजपोशी से छत्तीसगढ़ की राजनीति का नया अध्याय शुरू हुआ1 नवंबर 2000 को अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री बनेरायपुर को राजधानी घोषित करने पर भी जमकर खींचतान मची