पहाड़, घने जंगल, नदी और 43 कॉटेज… ये है खूबसूरत नजारों वाला छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रिजॉर्ट
रुचि तिवारी
तांदुला डैम
आपको भी पहाड़, घने जंगल, नदी और रेत का मजा लेना है? रायपुर से सिर्फ 2 घंटे की दूरी पर स्थित बालोद जिले के तांदुला डैम में आपको यह सब मिलेगा. तांदुला डैम की खूबसूरती का दीदार करने के लिए साल भर लोग पहुंचते हैं. रायपुर से करीब 95 KM दूर इस डैम के पास कई खूबसूरत रिजॉर्ट हैं. तांदुला डैम के पास स्थित इंपीरियल लेक रिजॉर्ट को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रिजॉर्ट माना जाता है. जानकारी के मुताबिक यहां करीब 43 कॉटेज और 100 लग्जरी रूम हैं. अगर आपको प्रकृति, शांति और लग्जरी का आनंद लेना है तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट डेस्टीनेशन है.