Chhattisgarh Shaktipeeth:छत्तीसगढ़ में हैं 52 शक्तिपीठों में से एक देवी का मंदिर, जहां नवरात्रि में लगती है भक्तों की भीड़
श्वेक्षा पाठक
दंतेश्वरी मंदिर
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नवरात्रि बड़ें धूमधाम से मनाई जाती है. वहीं आराध्य देवी माई दंतेश्वरी के मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है.दंतेश्वरी माता का ये मंदिर राजधानी रायपुर 350 KM और जगदलपुर से 80 KM की दूर पर है. मंदिर का गर्भगृह लगभग 800 वर्षों से भी पुराना है. माता का ये प्राचीन मंदिर डाकिनी और शाकिनी नदी के संगम पर स्थित है.दंतेश्वरी माता के मंदिर में ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित काले रंग की माता की 6 भुजाओं वाली मूर्ति स्थापित है. दंतेश्वरी माता के मंदिर में समय-समय पर बहुत सारे पारंपरिक उत्सव होते हैं, खासतौर पर शारदीय नवरात्रि, चैत्र नवरात्रि और फागुन मेला के समय.माता के बाईं ओर देवी के हाथों में घंटी, पद्म और राक्षसों के बाल है और दाईं ओर की भुजाओं में माता ने शंख, खड्ग और त्रिशूल धारण किया है. माता के प्रतिमा के ऊपर चांदी का एक छत्र है. ये माता के 52 शक्तिपीठों में एक शक्तिपीठ है, जहां माता सती का दांत गिरा था. इसी कारण से मंदिर का नाम दंतेश्वरी पड़ा और शहर का नाम दंतेवाड़ा.