ये हैं छत्तीसगढ़ के 5 सबसे अमीर शहर, चौथा नाम सुन चौंक जाएंगे आप
श्वेक्षा पाठक
छत्तीसगढ़ हर रोज नई-नई ऊंचाईयों को छू रहा है. यह राज्य जितना पिछड़ा था, उससे कई गुनी रफ्तार से विकसित हो रहा है. ‘धान का कटोरा’ कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ खनिज संपदाओं से भरपूर है. यहां न सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता है, बल्कि अलग-अलग खनिज पाए जाते हैं.यहां कई बड़े बड़े शहर हैं, जहां की खूबसूरती देखने के लिए लोग तरसते हैं. वहीं कुछ ऐसे शहर भी है, जिनकी वजह से छत्तीसगढ़ की पहचान देश ही नहीं दुनिया में है. आइए छत्तीसगढ़ के 5 अमीर शहरों के बारे में बताते हैं.रायपुर को छत्तीसगढ़ का सबसे अमीर शहर माना जाता है. यह खारून नदी के तट पर बसा है, जो व्यापार, शिक्षा और उद्योग का केंद्र माना जाता है. छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे अमीर जिला दुर्ग है. वहीं दुर्ग-भिलाई के साथ मिलकर ‘ट्विन सिटी’ के नाम से मशहूर है. यहां भिलाई स्टील प्लांट है, जो देश का बड़ा स्टील प्लांट हैं. भिलाई प्लांट को 10 बार ‘बेस्ट स्टील प्लांट’ से नवाजा गया है.तीसरा सबसे अमीर शहर बिलासपुर है. यह छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा जिला भी है. इसके साथ-साथ बिलासपुर अब व्यापार और शिक्षा का केंद्र भी बन गया है. वहीं बिलासपुर रेलवे स्टेशन, मध्य भारत का एक अहम जंक्शन माना जाता है.छत्तीसगढ़ का चौथा सबसे अमीर जिला रायगढ़ है. यह जिला उद्योग के मामले में काफी आगे हैं. यहां देश का सबसे बड़ा स्पंज आयरन प्लांट मौजूद है.छत्तीसगढ़ का 5वां सबसे अमीर जिला कोरबा है. जिसे छत्तीसगढ़ का ‘पावर हाउस’ कहा जाता है, राज्य की ऊर्जा राजधानी है. कोरबा की कोयला खदानें न सिर्फ राज्य बल्कि देश की ऊर्जा आपूर्ति में बड़ी भूमिका निभाती हैं.