तुरंत नोट कर लें CM विष्णु देव साय का मोबाइल नंबर, सीधे कर सकते हैं शिकायत
रुचि तिवारी
CM विष्णु देव साय
आप CM विष्णु देव साय से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्वीटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सीधे संपर्क कर सकते हैं.छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय की ट्विटर ID- @vishnudsai है. आप अपनी कोई भी शिकायत उन्हें ट्विटर पर टैग करके कर सकते हैं. CM विष्णु देव साय का फेसबुक पेज Vishnu Deo Sai के नाम से है. आप यहां भी उनसे संपर्क कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर CM देव साय का पेज vishnudeosai नाम से है. आप इंस्टाग्राम पर भी CM साय से जुड़ सकते हैं. E-mail: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की ई-मेल आई डी saivishnudeocgbjp@gmail.com है. उन्हें मेल कर किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकते हैं. अगर आप CM साय को पत्र लिखना चाहते हैं उनके रायपुर आवास का पता है- मुख्यमंत्री आवास, सिविल लाइन, रायपुर छत्तीसगढ़, 492001अगर आप CM साय के जशपुर जिला स्थित स्थाई आवास पर पत्र भेजना चाहते हैं तो उनका पता है – ग्राम- बगिया, पोस्ट- बंदरचुआं, तहसील- कांसाबेल, जिला- जशपुर, छत्तीसगढ़. CM विष्णु देव साय का मोबाइल नंबर- 8839610556, 9425251933 है. (सोर्स छत्तीसगढ़ विधानसभा की वेबसाइट)