भारत के राष्ट्रगान में कितने राज्यों के नाम आते हैं?
रुचि तिवारी
राष्ट्रगान
भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ रबीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा था.24 जनवरी 1950 को संविधान सभा द्वारा इसे आधिकारिक रूप से राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया था. भारत का राष्ट्रगान मूलरूप से बांग्ला भाषा में लिखा गया था. यह हमारे देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक माना जाता है. राष्ट्रगान हमें मुहं जुबानी याद है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें देश के कितने राज्यों के नाम आते हैं? भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ में 7 राज्यों का नाम आता है.इसमें पंजाब, सिंधु, गुजरात, मराठा (महाराष्ट्र), द्राविण (दक्षिण भारत), उत्कल (कलिंग) और बंग (बंगाल) शामिल हैं.27 दिसंबर 1911 को पहली बार राष्ट्रगान को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता सत्र में गाया गया था.