क्या आप भारत के उस जिले के बारे में जानते हैं, जिसे ‘कंबल का शहर’ कहा जाता है? इस शहर में बनने वाले कंबल और गर्म कपड़े देश भर में सप्लाई होते हैं. हरियाणा के पानीपत जिले को भारत का ‘कंबल का शहर’ कहा जाता है.यहां पुराने ऊन और गर्म कपड़ों के बड़ी संख्या में उद्योग हैं, जहां कचरे वाले ऊन को नए ऊन में बदला जाता है. इसके बाद नए ऊन से कंबल और स्वेटर तैयार किए जाते हैं. पानीपत के कंबलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली हुई है. पानीपत से कंबल न सिर्फ पूरे देश में बल्कि विदेशों में भी निर्यात किया जाता है. जानकारी के मुताबिक पानीपत के कंबलों की भारतीय बाजार में करीब 75 फीसदी की हिस्सेदारी है.