ये है छत्तीसगढ़ का सबसे खूबसूरत गांव, जहां विदेश से भी घूमने आते हैं लोग
श्वेक्षा पाठक
सरोधा दादर
छत्तीसगढ़ प्राकृतिक विविधता, सांस्कृतिक और पारंपरिक इतिहास के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. यह एक ऐसा राज्य है, जो जंगलों से घिरा हुआ है. छत्तीसगढ़ घूमने-फिरने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.छत्तीसगढ़ के शहर साथ गांव भी बेहद खूबसूरत है. यहां एक ऐसा गांव भी है, जिसकी खूबसूरती देखने पर्यटक देश-विदेश से आते हैं.ये खूबसूरत गांव है, सरोधा-दादर. जो छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में स्थित है. यहां आने पर पर्यटकों को जन्नत जैसा एहसास होता है.यह गांव कबीरधाम जिले से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सरोधा-दादर में शिमला और मसूरी जैसे ठंड का एहसास होता है.सरोधा-दादर और पीड़ाघाट के पास एक वॉच-टॉवर भी बनाया गया है, जहां से सैलानी पर्वत और घाटी के सुन्दर दृश्य का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा पर्यटक पहाड़ों पर ट्रैकिंग और कैंपिंग का मजा ले सकते हैं. वहीं साल 2023 में इस गांव को सर्वश्रेष्ठ ग्राम का भी पुरस्कार भी मिल चुका है.सबसे खास यहां की आदिवासी संस्कृति है, जो विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.