पहाड़ों से लेकर खूबसुरत झरनों तक…ये है कांकेर के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन, यहां देखे नाम
श्वेक्षा पाठक
कांकेर के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन
कांकेर में स्थित चर्रे-मर्रे झरना प्रकृति की गोद में बसा हुआ है, यहां लगभग 40-50 फीट की ऊंचाई से झरना गिरता है.मलांजकुडूम जलप्रपात तीन अलग-अलग जलप्रपातों से मिलकर बना है. जो कांकेर जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. खमढोड़गी, कांकेर जिले में स्थित एक उभरता हुआ प्राकृतिक पर्यटन स्थल है. यह स्थान मुख्य रूप से अपने सुंदर जलाशय के लिए जाना जाता है.गड़िया पहाड़ के ऊपर से कांकेर शहर का व्यू बेहद सुंदर दिखाई देता है. यहाँ जोगी गुफा और मंदिर तालाब भी स्थित हैं. धारपारुम व्यू प्वाइंट इन दिनों काफी मशहूर हो रहा है. यहां से कांकेर के जंगलों का नज़ारा देखने पर सुकून और शांति का अनुभव होता है.कांकेर पैलेस, जिसे कांकेर के राजमहल के नाम से भी जाना जाता है. यह महल यूरोपीय और राजपूत शैली से बना हुआ है.