Korba Tourist Places: ठंड के दिनों में कोरबा के इन 5 खूबसूरत जगहों की करें सैर, मिलेगा सुकून
श्वेक्षा पाठक
कोरबा की 7 खूबसूरत जगहें
देवपहरी झरना: यह पिकनिक मनाने के लिए एक बेहतरीन जगह है, जहां आप प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं.सतरेंगा: इसे “मिनी गोवा” के नाम से भी जाना जाता है, जहां बोटिंग, कैंपिंग और ट्रैकिंग जैसी कई मनोरंजक गतिविधियां की जा सकती हैं.बुका: मॉरीशस जैसा अनुभव अंबिकापुर रोड पर स्थित इको पर्यटन केंद्र बुका का नजारा मॉरीशस जैसा है. यहां नौका विहार, ग्लास हाउस, हसदेव हाउस और लेक हाउस में ठहरने का अनुभव अद्वितीय है.चैतुरगढ़: चैतुरगढ़ में महिषासुर मर्दिनी का मंदिर है, जो 1069 ईस्वी में बना था.प्राकृतिक सौंदर्य और चारों ओर फैला विशाल मैकाल पर्वत मुझे मंत्रमुग्ध करता है. इसे छत्तीसगढ़ का कश्मीर भी कहा जाता है.रानी झरिया: हिडन वाटरफॉल अजगर बहार के समीप जंगल के भीतर स्थित रानी झरिया तक पहुंचने के लिए 3 किलोमीटर का पैदल सफर करना होता है. यहां पहुंचने के बाज जो नजारा आपको दिखेगा यकीन मानिए आप खुश हो जाएंगे.गोल्डन आइलैंड: यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य बहुत भाता है.यहां आप कैंपिंग, ट्रैकिंग और फिशिंग जैसी गतिविधियाँ कर सकते हैं. दोस्तों और परिवार के साथ बिताने के लिए यह जगह परफेक्ट है.केंदई जलप्रपात: यह स्थान पिकनिक और एडवेंचर प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है.75 फीट ऊंचे जलप्रपात की सुंदरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.