यूपी से एमपी को जोड़ेगा ये नया फोरलेन हाईवे, इन 5 जिलों को मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिवटी
Vistaar News Desk
बरेली से ग्वालियर तक फोरलेन ग्रीन फील्ड हाईवे बनेगा.
उत्तर प्रदेश सरकार ने बरेली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नाथ कॉरिडोर का निर्माण किया है. वहीं बरेली को अन्य पर्यटन स्थल जैसे अयोध्या आदि से भी जोड़ने की तैयारी है. वहीं जानकारी के मुताबिक, यह फोरलेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बरेली से बदायूं, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा होते हुए मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले तक जाएगा. लगभग 200 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन ग्रीन फील्ड हाईवे निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. डीपीआर तैयार करने के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है. यात्रा को आसान बनाने के लिए बरेली-सितारगंज हाईवे का निर्माण कराया जा रहा है. बरेली-नैनीताल ग्रीन बेल्ट बनाने के लिए योजना बनाई जा रही है. बरेली से मथुरा स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे घोषित कर फोरलेन का निर्माण शुरू कर दिया गया है. वहीं बरेली से आगरा तक की सड़क मार्ग से आवागमन आसान होने वाला है. मैनपुरी-इटावा के रास्ते मध्य प्रदेश के ग्वालियर तक आने-जाने में दिक्कतें आ रही हैं. बरेली-ग्वालियर फोरलेन ग्रीन फील्ड हाईवे निर्माण को भी मंजूरी मिल चुकी है. यह हाईवे बरेली से बदायूं, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा होते हुए ग्वालियर तक जाएगा. एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि कहां फ्लाईओवर और कहां अंडरपास बनाए जाएंगे, इसका सर्वे किया जा रहा है. बरेली से ग्वालियर तक फोरलेन हाईवे बनने के बाद उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के बीच का आवागवन आसान होने वाला है. दोनों शहरों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही आयात और निर्यात में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.