एमपी की ये जगह सर्दियों में घूमने के लिए है सबसे बेस्ट, नजारे देख उड़ जाएंगे होश
Vistaar News Desk
सर्दियों में घूमने के लिए एमपी की ये जगह सबसे अच्छी
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी हिल स्टेशन को ‘सतपुड़ा की रानी’ भी कहा जाता है.पचमढ़ी हिल स्टेशन 1100 की ऊंचाई पर बसा मध्य प्रदेश का सबसे खूबसूरत पार्यटक स्थल है. इस ऊंचाई के कारण यहां का मौसम हमेशा सुहावना रहता है. खासकर सर्दियों के दिनों में. यहां का बी फॉल्स (Bee Falls) एक लोकप्रिय और शानदार झरना है, जहां पर्यटक ताज़गी भरी डुबकी और पिकनिक का आनंद लेते हैं. वहीं 350 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला रजत प्रपात (Rajat Prapa) झरना धूप पड़ने पर चांदी की पट्टी जैसा दिखाई देता है, जो लोगों को खूब पसंद आता है. इसके अलावा, वन्यजीव प्रेमियों के लिए यहां एक बेहतरीन सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान हैं, जहां आप जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं और तेंदुए, बाइसन, और कई पक्षी प्रजातियों को देख सकते हैं.बच्चों के आनंद के लिए अलग से अप्सरा विहार (Apsara Vihar) भी है. यह एक शांत और उथला जलप्रपात है, जो तैराकी और बच्चों के लिए सुरक्षित है. पचमढ़ी में पांच प्राचीन गुफाएं भी हैं, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. मान्यताओं के अनुसार, महाभारत काल में वनवास के दौरान पांडवों ने यहां कुछ समय बिताया था.