Hyundai Creta के साम्राज्य को चुनौती देने आ रही है Mahindra की नई मिड-साइज SUV, जानें क्या है तैयारी?
किशन डंडौतिया
Mahindra New Car
Mahindra इस सेगमेंट में Creta को सीधी चुनौती देने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए कंपनी एक नई मिड-साइज SUV पर काम कर रही है. अभी तक कंपनी ने SUV को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऑटो इंडस्ट्री में इसे लेकर काफी चर्चा है.रिपोर्ट्स के मुताबिक यह SUV नए NU_IQ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनेगी, जो पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करेगा.इस प्लेटफॉर्म से Mahindra को एक ही मॉडल के कई वेरिएंट उतारने की सुविधा मिलेगी, और SUV को XUV ब्रांडिंग के तहत पेश किया जा सकता है.आने वाली SUV का डिजाइन Vision S कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड हो सकता है, जिसमें बोल्ड लुक और दमदार SUV स्टाइल देखने को मिली थी.फ्रंट में नया ट्विन पीक्स लोगो, शार्प LED लाइट्स और मजबूत स्टांस मिल सकता है, हालांकि प्रोडक्शन मॉडल में डिजाइन को थोड़ा प्रैक्टिकल बनाया जाएगा.केबिन में प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जैसे बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी और पैनोरमिक सनरूफ.कॉन्सेप्ट में फ्यूल कैप दिखने से संकेत मिलता है कि यह ICE SUV होगी, जिसमें पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं.