ये है छत्तीसगढ़ का अनोखा झरना, जहां पानी गिरने पर सुनाई देती है बाघ की दहाड़
श्वेक्षा पाठक
ये है छत्तीसगढ़ का अनोखा झरना, जहां पानी गिरने पर सुनाई देती है बाघ की दहाड़
भारत में एक से बढ़कर एक खूबसूरत पर्यटक स्थल मौजूद हैं. जो अपनी विशिष्टता और सुंदरता से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में एक ऐसा झरना है. जिसके पानी के गिरने की आवाज टाइगर की दहाड़ जैसी सुनाई देती हैअंबिकापुर के मैनपाट में बहुत से पर्यटन स्थल हैं, जिनमें से एक टाइगर पॉइंट भी है. यहां झरना जब ऊपर से जमीन की ओर गिरता है, तो टाइगर की दहाड़ की आवाज सुनाई पड़ती है.मैनपाट अंबिकापुर से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मैनपाट से टाइगर पॉइंट की दूरी लगभग 7 किलोमीटर है. यहां देखने के लिए हरे भरे जंगल और एक झरना है.यह छत्तीसगढ़ का बहुत ही सुंदर पिकनिक स्पॉट है. यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग झरने को देखने और पिकनिक मनाने आते हैं. इस झरने के नीचे जाते समय सावधान रहें, क्योंकि यहां फिसलन है. यहां सरकार के द्वारा रेलिंग बनाई गई हैं, ताकि पर्यटक शानदार दृश्यों का आनंद ले सकें.स्थानीय लोगों के अनुसार कई साल पहले इस स्थान पर बाघ पानी पीने आते थे. नतीजतन इसे वर्तमान में टाइगर पॉइंट के रूप में जाना जाता है.