Surguja: सरगुजा में यहां खुला देश का पहला ग्रामीण गार्बेज कैफे, जहां कचरा लाने पर मिलेगा नाश्ता-खाना
श्वेक्षा पाठक
ग्रामीण गार्बेज कैफे
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मैनपाट में देश का पहला ग्रामीण गार्बेज कैफे खोला गया है. इससे न केवल शहर को साफ रखने में मदद मिलेगी बल्कि महिलाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा.यह एक अनूठी पहल है, जहां आपको प्लास्टिक कचरे के बदले खाना और भोजन मिलेगा. ऐसे में आसपास का इलाका साफ और सुंदर रहेगा. ग्रामीण गार्बेज कैफे शहरी गार्बेज कैफे से थोड़ा अलग है. यहां आप अगर 1kg प्लास्टिक कचरा लाते हैं, तो आपको केवल नाश्ता दिया जाएगा. वहीं, 2 kg प्लास्टिक कचरे लाने पर भोजन मिलेगा. अंबिकापुर में देश का पहला शहरी गार्बेज कैफे शुरू किया गया था, जहां आधा किलो प्लास्टिक देने पर नाश्ता और एक किलो पर भोजन मिलता है.अब इसी तर्ज पर अब मैनपाट में ग्रामीण गार्बेज कैफे की शुरुआत हुई है. इस कैफे से स्थानीय महिलाओं को रोजगार का नया जरिया मिला है.