New Year 2026: कम बजट में घूमने के लिए बेस्ट है छत्तीसगढ़ की ये 5 जगहें, अभी बना लें प्लान
श्वेक्षा पाठक
छत्तीसगढ़ में घूमने की बेस्ट जगह
अगर आप कम बजट में छत्तीसगढ़ में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो चिल्फी घाटी से लेकर सिरपुर और मैनपाट तक…हम आपको 5 शानदार लोकेशन्स के बारे में बताएंगे.चिल्फी घाटी – घुमावदार रास्तों पर अगर आप लॉन्ग ड्राइव करना चाहते हैं, तो चिल्फी घाटी जरूर आएं. ऊँची पहाड़ियां, ठंडा मौसम, घने जंगल, हरी-भरी वादियां और शांत वातावरण आपको बहुत अच्छा महसूस कराएंगे.सिरपुर – अगर आप धार्मिक जगहों के दर्शन से शुरू करना चाहते हैं तो सिरपुर पहुंचें. ईंटों से बना प्राचीन लक्ष्मण मंदिर, आनंद प्रभु कुटी विहार और गंधेश्वर महादेव मंदिर यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं. गंगरेल बांध – गंगरेल बांध के किनारे बना ‘बरमूडा आइलैंड’ और वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी यहां की मुख्य आकर्षण हैं. पिकनिक मनाने के लिए यह जगह बेस्ट है.बस्तर – कम बजट के साथ आप बस्तर घूम सकते हैं. यहां तीरथगढ़ झरना, चित्रकूट झरना और कांकेर वैली नेशनल पार्क की सैर कर सकते हैं. साथ ही होम-स्टे बुक कर सकते हैं.मैनपाट- लो-बजट में मैनपाट भी सैर करने के लिए अच्छी जगह है. यहा. तिब्बती संस्कृति को करीब से देखने का मौका मिलेगा. आप उल्टा पानी, टाइगर पॉइंट, फिश पॉइंट और खूबसूरत बौद्ध मठ घूम सकते हैं.