Mumbai Weather: मुंबई में बारिश बनी आफत, सड़कें पानी से लबालब, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
विशांत श्रीवास्तव
मुंबई में बारिश के बीच जोमैटो डिलीवरी बॉय ऑर्डर लेकर पहुंचा.
मुंबई में बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है.मुंबई में बारिश के बाद जलभराव हो गया है. पानी को निकालने के लिए प्रशासन की टीम सड़कों पर मौजूद हैं.भारी बारिश के कारण प्लेटफॉर्म पर पानी भर गया है. जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.सड़कों पर पानी भरने के कारण वाहन सड़क पर ही खड़े करने पड़े. भारी बारिश के बीच जोमैटो डिलीवरी बॉय ऑर्डर लेकर पहुंचा.मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण जगबुड़ी और गोदावली नदियां उफान पर हैं. तटवर्ती इलाके डूब चुके हैं. मुंबई के विक्रोली के पार्कसाइट में भूस्खलन में 2 लोगों की मौत हो गई. यहां सबसे ज्यादा बारिश हुई है.मुंबई में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव के कारण वाहन फंस गए हैं.मुंबई में बारिश के कारण कई इलाकों में लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई है.