Photos: गृह मंत्री विजय शर्मा ने आत्मसमर्पित महिला नक्सली और दंतेश्वरी फाइटर संग मनाया रक्षाबंधन, शहीद भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें
रुचि तिवारी
डिप्टी CM विजय शर्मा की राखी
छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM विजय शर्मा ने बस्तर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया.उन्होंने ‘दंतेश्वरी फाइटर’ महिला कमांडो बहनों और आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई. इस दौरान रक्षा का सूत्र बांधने के साथ बहनों ने डिप्टी CM विजय शर्मा का मुंह मीठा कराया. डिप्टी CM विजय शर्मा ने ‘दंतेश्वरी फाइटर’ महिला कमांडो बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया और उन्हें तोहफे दिए.इस दौरान बस्तर IG पी सुंदरराज ने भी महिला कमांडो बहनों और आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों से राखी बंधवाई. वन मंत्री केदार कश्यप भी रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए इस मौके पर में शामिल हुए. सुकमा में बहनों ने शहीद जवानों की प्रतिमाओं को राखी बांधी. 19 जुलाई 2007 को सुकमा नक्सली हमले में 24 जवानों की शहादत हो गई थी. तब से उनकी बहनें शहीदों की प्रतीमा पर राखी बांधती हैं.