भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे अमीर भिखारी, रोजाना 3 हजार रुपए तक कर रहे कमाई!
रुचि तिवारी
भारत के सबसे अमीर भिखारी
भारत में भिखारियों के धड़पकड़ अभियान और हाल ही में हुए सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसमें सामने आई जानकारी के मुताबिक भारत में सबसे अमीर भिखारी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहते हैं.लखनऊ में 5000 से ज्यादा भिखारियों का सर्वे किया गया. दरअसल, लखनऊ मे डूडा, नगर निगम और समाज कल्याण विभाग ने भिखारियों की धरपकड़ के लिए सर्वे चलाया था.इस सर्वे के दौरान खुलासा हुआ कि शहर में भीख मांगने वालों में सबसे ज्यादा कमाई महिलाओं करती हैं. यह भी सामने आया कि अगर महिला प्रेग्नेंट है या उनके गोद में बच्चा है तो वह रोजाना 3000 रुपए तक कमाई कर रही हैं. इसके अलावा शहर में बुजुर्ग और बच्चे की रोजाना 900 से डेढ़ हजार रुपए तक कमाई कर हैं. सर्वे में खुलासा हुआ कि लखनऊ में एक भिखारी की औसत कमाई करीब 1200 रुपए प्रतिदिन है. यानी 36 हजार रुपए महीना, जो कई लोगों की सैलरी से ज्यादा है.इस सर्वे के दौरान कई भिखारियों के पास से पैन कार्ड और स्मार्टफोन भी बरामद किए गए हैं. लखनऊ में सबसे ज्यादा भीख चारबाग में मिलती है. वहीं, कई बार मुफ्त खाना और कपड़ा भी मिलता है.