Shardiya Navratri 2025: नवरात्र के 9 दिनों में माता रानी को चढ़ाएं 9 खास भोग, बरसेगा आशीर्वाद
रुचि तिवारी
मां दुर्गा
पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित है. इस दिन मां को गाय के घी का भोग लगाने से रोग और कष्ट दूर होते हैं. साथ ही मां की कृपा बरसती है.दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है. इस दिन माता रानी को मिश्री का भोग लगाने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है.तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित है. इस दिन माता को खीर का भोग लगाने से मानसिक शांति और दुखों से मुक्ति मिलती है.चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा होती है. इस दिन मां को मालपुए का भोग लगाने से जीवन के सभी दुखों का नाश होता है.पांचवें दिन मां स्कंदमाता को समर्पित है. इस दिन माता रानी को केले का भोग लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित है. इस दिन शहद का भोग लगाने से आकर्षण शक्ति बढ़ाती है और रिश्ते मधुर होते हैं.सातवें दिन मां कालरात्रि यानी काली मां की पूजा होती है. उन्हें गुड़ या गुड़ से बनी चीजों का भोग लगाना चाहिए. इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं.आठवां दिन दुर्गा मां महागौरी को समर्पित है. इस दिन माता रानी को नारियल का भोग लगाना चाहिए.नौवां दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित है. माता रानी को तिल का प्रसाद चढ़ाने से अचानक आने वाली विपत्तियों से सुरक्षा मिलती है.