यूपी का इकलौता जिला जिसकी छत्तीसगढ़ से लगती हैं सीमाएं, GK के जानकार भी नहीं जानते होंगे नाम!
श्वेक्षा पाठक
Sonbhadra
यूपी भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है, वहीं इसका हर जिला अपनी विविध संस्कृति और अनूठी परंपराओं के लिए खास रखता है.यहां सबसे ज्यादा 75 जिले हैं. वहीं जनसंख्या के लिहाज से देखें तो भी देश का यह नंबर वन राज्य है.लेकिन क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश का वह इकलौता कौन सा जिला है. जिसकी सीमाएं छत्तीसगढ़ से लगती हैं?बता दें कि यूपी का सोनभद्र जिला, इकलौता जिला है, जिसका बॉर्डर छत्तीसगढ़ से लगता है.यह दक्षिण में छत्तीसगढ़ के कोरिया और सरगुजा से जुड़ा हुआ है. सोनभद्र राज्य के दक्षिण-पूर्व में स्थित है.सोनभद्र यूपी का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. 2011 की जनगणना के मुताबिक जिले की कुल आबादी 1,862,559 हैबता दें कि सोनभद्र चार राज्यों से घिरा हुआ है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखंड और बिहार राज्यों से इस जिले की सीमाएं लगती हैंसोनभद्र जिला एक औद्योगिक क्षेत्र है और यहां पर बॉक्साइट, चूना पत्थर, कोयला, सोना आदि जैसे बहुत सारे खनिज पदार्थ उपलब्ध हैं.