Asia Cup 2025: एशिया कप में हार्दिक पांड्या बिखेर सकते हैं जलवा, 17 रन बनाते ही अपने नाम कर लेंगे बड़ा रिकॉर्ड
किशन डंडौतिया
हार्दिक पांड्या
एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा और भारत अपने खिताब डिफेंड करने उतरेगा. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.टीम इंडिया की कमान इस बार सूर्यकुमार यादव संभालेंगे और शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 से टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. हार्दिक ने आखिरी बार भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था.उन्हें टीम का दूसरा तेज़ गेंदबाज़ बनाकर शुरुआती ओवरों में मौका दिया जा सकता है. इसके साथ बल्ले से अहम रोल निभा सकते हैं. हार्दिक 17 रन और बनाते ही एशिया कप टी20 में 100+ रन और 10+ विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.हार्दिक का एशिया कप में रिकॉर्ड दमदार रहा है. यूएई की परिस्थितियाँ गेंदबाज़ी के लिए आसान नहीं होंगी. इसके बावजूद हार्दिक अपनी विविधताओं से बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं.उनकी ऑलराउंड क्षमता टीम को बड़ा संतुलन देती है. चोटें उनके करियर में लगातार बाधा बनती रही हैं.