Asia Cup की प्राइज मनी से कई गुना महंगी घड़ी पहने नजर आए Hardik Pandya, जानें कीमत
किशन डंडौतिया
हार्दिक पांड्या
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस शुरू कर दी है.प्रैक्टिस सेशन में हार्दिक पांड्या अपने नए हेयर कलर और स्टाइल की वजह से चर्चा में रहे. लेकिन असली आकर्षण उनकी कलाई पर पहनी गई घड़ी रही.हार्दिक ने Richard Mille RM27-04 मॉडल की घड़ी पहनी थी.इस घड़ी की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये यानी 2.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.तुलना करें तो एशिया कप की प्राइज मनी 2.6 करोड़ है, जबकि घड़ी उसकी 8 गुना ज्यादा कीमत की है.यह बड़ी खास घड़ी है, क्योंकि यह दुनिया में केवल 50 ही बनी हैं. इसे खास तौर पर टेनिस स्टार राफेल नडाल के लिए डिजाइन किया गया था.घड़ी का वजन मात्र 30 ग्राम है और यह 12,000 जी फोर्स तक झेल सकती है.इसकी बनावट टेनिस रैकेट के तारों जैसी है, जिसमें टाइटेनियम और गोल्ड PVD का इस्तेमाल हुआ है.