मध्य प्रदेश के इस जिले से आती हैं Kranti Goud, वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान का निकाल दिया दम
किशन डंडौतिया
क्रांति गौड़
वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 88 रन से मात दी. इस मैच में युवा गेंदबाज क्रांति गौड़ ने दमदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए.इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 12-0 का रिकॉर्ड बरकरार रखा है.क्रांति की सफलता की कहानी संघर्षों से भरी रही है और उनका जीवन प्रेरणादायक है. वे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के पास घुवारा गांव से आती हैं.उनके पिता रिटायर्ड पुलिस कांस्टेबल हैं जिन्हें कुछ साल पहले सस्पेंड कर दिया गया था. क्रांति छह भाई-बहनों में से एक हैं और उन्होंने कठिन हालात में क्रिकेट सीखा.उनके कोच राजीव बिलथरे ने 2017 से उन्हें प्रशिक्षित करना शुरू किया. उन्होंने क्रांति की प्रतिभा देखकर उन्हें अपनी अकादमी में बुलाया.क्रांति की सबसे बड़ी ताकत उनकी सटीक गेंदबाजी है जो सीधे स्टंप्स पर होती है. उन्होंने तेजी से प्रगति की और मध्य प्रदेश की सभी आयु-वर्ग की टीमों में खेलीं.उन्होंने इस साल मई में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था.