7 दिन में शुरु होगा एशिया कप का एक्शन, ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
किशन डंडौतिया
विराट कोहली
9 सितंबर से एशिया कप 2025 का एक्शन देखने को मिलेगा. अब केवल 7 दिन का समय बचा हुआ है. एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक टी20 प्रारूप में होगा.कोहली ने एशिया कप टी20आई प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं.भारत के विराट कोहली ने 9 पारियों में 429 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 122 है.पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने 6 मैचों में 281 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 78 और 2 अर्धशतक शामिल हैं.भारत के रोहित शर्मा ने 9 मैचों में 271 रन बनाए, उनका सर्वोच्च स्कोर 83 है और उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए.हांगकांग के बाबर हयात ने 5 मैचों में 235 रन बनाए, जिसमें एक शतक (122) और एक अर्धशतक शामिल है.टी20 एशिया कप में अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान ने 5 मैचों में 196 रन बनाए, उनका सर्वोच्च स्कोर 64 है.