जानें कौन हैं Mahieka sharma? जिन्हें हार्दिक पांड्या कर रहे हैं डेट!
किशन डंडौतिया
हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा
हार्दिक पांड्या मैदान पर अपने खेल के साथ-साथ निजी जिंदगी के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. तलाक के बाद अब उनका नाम मॉडल माहीका शर्मा से जोड़ा जा रहा है.पहले हार्दिक का रिश्ता सिंगर जस्मिन वालिया से जोड़ा जा रहा था. लेकिन अब माहीका शर्मा का नाम सामने आ रहा है.अफवाहें तब बढ़ीं जब माहीका की सेल्फी में बैकग्राउंड में एक शख्स को हार्दिक से जोड़ा गया. इसके अलावा उनकी इंस्टा स्टोरी पर “33” नंबर भी नजर आया, जो हार्दिक की जर्सी से मेल खाता है.फैंस ने नोटिस किया कि हार्दिक और माहीका के पास एक जैसे बाथरोब भी हैं. दोनों इन दिनों दुबई में हैं, जिससे कयास और तेज हो गए हैं.दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर इनके अफेयर की चर्चा खूब हो रही है.माहीका शर्मा पढ़ाई में तेज थीं और दसवीं में परफेक्ट 10 सीजीपीए हासिल किया था. उन्होंने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री पूरी की.पढ़ाई के बावजूद उनका मन मॉडलिंग और एक्टिंग में था. उन्होंने ब्यूटी पेजेंट्स से शुरुआत की और सोशल मीडिया पर पहचान बनाई.फिटनेस से जुड़ी माहीका ने योगा टीचर ट्रेनिंग भी पूरी की. 2024 में मेकअप एलर्जी के बावजूद उन्होंने रैंप वॉक किया