कौन हैं शिखर धवन की होने वाली दूसरी पत्नी? उनके आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल
Vistaar News Desk
शिखर धवन और उनकी होने वाली दूसरी पत्नी
क्रिकेटर शिखर धवन लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन को डेट कर रहे हैं. वहीं अब शिखर और सोफी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, इसके लिए दोनों काफी ज्यादा खुश भी हैं. बता दें कि शिखर धवन की होने वाली पत्नी सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वालीं हैं और वो एक मशहूर मॉडल भी हैं. सोफी शाइन का जन्म जून 1990 में लिमरिक आयरलैंड में हुआ था.सोफी एक आयरिश प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं, जिनके पास लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की डिग्री है.इसके अलावा, सोफी ने कैसलरॉय कॉलेज से भी पढ़ाई की हैं. वहीं वर्तमान में वह अबू धाबी, यूएई में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं.बता दें कि पिछले साल 2025 में हुए ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान स्टैंड में शिखर धवन और सोफी शाइन को साथ देखा गया था.