Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में सुर्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड
किशन डंडौतिया
सुर्यकुमार यादव
एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. 8 सितंबर से टी20 क्रिकेट का एक्शन देखने को मिलेगा. अब तक एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन सुर्यकुमार यादव का खेलना लगभग तय है. इस बार एशिया कप में भारतीय कप्तान सुर्यकुमार यादव की नजर इन तीन बड़े रिकॉर्ड्स पर होगी. सूर्या अब तक टी20 में 160+ के स्ट्राइक रेट से 2,598 रन बना चुके हैं. अगर वो इस साल के एशिया कप में ऐसा कर लेते हैं तो दुनिया के पहले बल्लेबाजी बन जाएंगे. सूर्या की नजर टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने पर भी होगी. फिलहाल यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के नाम है. दोनों ने 5-5 शतक जड़ें हैं. टी20 में सूर्या ने अब तक 4 शतक लगाए हैं और एशिया कप 2025 में एक शतक लगाकर इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. सूर्या ने टी20 में अब तक 146 छक्के लगाए हैं. 4 छक्के लगाकर वे टी20 में 150 छक्के लगाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक रोहित (205), मार्टिन गुप्टिल (173), मुहम्मद वसीम (168), और जोस बटलर (160) ने ही यह कारनामा किया है.