भारत के इस जिले में बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर, बुर्ज खलीफा भी इससे छोटा, घूमते-घूमते थक जाएंगे
रुचि तिवारी
चंद्रोदय मंदिर
दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर वृंदावन, उत्तर प्रदेश में बनने जा रहा है, जिसका नाम चंद्रोदय मंदिर है. इस मंदिर का शिलान्यास साल 2014 में उस समय के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा किया गया था. चंद्रोदय मंदिर को अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ द्वारा बनवाया जा रहा है . मंदिर कि ऊंचाई 700 फीट होगी और यह मंदिर कुतुब मीनार से भी 3 गुना ऊंचा होगा. साथ ही यह बुर्ज खलीफा से भी ऊंचा होगा.चंद्रोदय मंदिर 166 मंजिल का होगा, जो करीब 700 करोड़ की लागत से बनेगा. मंदिर लगभग 62 एकड़ के क्षेत्र में बनेगा, जिसमें 12 एकड़ पार्किंग के लिए होगा.मंदिर से ताजमहल की दूरी करीब 80 KM होगी और इसके टॉप से टेलीस्कोप के जरिये सीधे ताजमहल को देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि इस मंदिर को एक खास तकनीक के द्वारा बनवाया जा रहा है, जिसमें यह मंदिर 7.5 की तीव्रता से आने वाले भूकंप को भी आसानी से झेल सकता है.इस मंदिर में तितली पार्क, आयुर्वेदिक उद्यान और पवित्र वन भी बनवाया जा रहा है. साथ ही मंदिर परिसर में हेलीपैड, गौशाला और एक बड़े हाल की भी व्यवस्था कि जा रही है.