क्रिकेटरों को दी जाने वाली एक बोतल पानी की कीमत कितनी होती है? सुनकर चौंक जाएंगे
Vistaar News Desk
क्रिकेटर्स जो पानी पीते हैं उसकी कीमत
सभी क्रिकेटर्स अपनी फिटनेस और परफॉर्मेंस के लिए बेहद खास पानी पीते हैं , जो आम पानी से बहुत अलग होता है. Virat Kohli जैसे स्टार खिलाड़ी अक्सर फ्रांस के आल्प्स क्षेत्र से आने वाले ब्रांड Evian का पानी पीते हैं.इस तरह का पानी सिर्फ ब्रांड नहीं, बल्कि एक लग्जरी आइटम माना जाता है जिसमें सोर्सिंग,मिनरल कंटेंट एवं फिल्ट्रेशन पर विशेष ध्यान होता है.जानकारी के अनुसार एक लीटर बोतल की कीमत लगभग 3000 से 4000 रुपये तक होती है.वहीं सामान्य मिनरल वाटर की बोतल की कीमत सिर्फ दस या बीस रुपये होती.यानी इस लग्जरी पानी का खर्च काफी ज्यादा है. इतने महंगे पानी का सेवन इसलिए भी किया जाता है क्योंकि खिलाड़ियों को बेहतर हाइड्रेशन, मिनरल बैलेंस और शुद्ध स्रोत की आवश्यकता होती है. हालांकि न्यूट्रिशन विशेषज्ञों का कहना है कि अगर पानी साफ और सुरक्षित है, तो ब्रांड का मतलब इतना बड़ा नहीं होता. नियमित मात्रा में पानी पीना ज़्यादा महत्वपूर्ण है. आपको बता दें कि जहां कुछ खिलाड़ी हजारों का पानी पीते हैं,वहीं महेंद्र सिंह धोनी आज भी साधारण बोतलबंद पानी पर भरोसा करते हैं. वे स्थानीय ब्रांड का 20 रुपये वाला सामान्य मिनरल वाटर पीना पसंद करते हैं.