ये है छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा और खूबसूरत वॉटरफॉल, क्या आपने देखा?
श्वेक्षा पाठक
हांदावाड़ा वॉटरफॉल
छत्तीसगढ़ में तो वैसे कई सारे वॉटरफॉल्स हैं, लेकिन एक ऐसा झरना भी है, जो सबसे ऊंचा और खूबसूरत है. ये झरना नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लाक के अंतर्गत हांदावाड़ा में है, जो यहां का सबसे उंचा झरना है.ये झरना अबूझमाड़ के मैदानों से बहकर आया एक नाला धारा डोंगरी पहुंचकर एक जलप्रपात बन जाता है, इसे ही हांदावाड़ा वॉटरफॉल कहते हैं.इस वॉटरफॉल पर पहले फिल्म ‘बाहुबली’ के सीन की शूटिंग होने वाली थी, लेकिन ये पूरा एरिया नक्सल प्रभावित है. जिसकी वजह से नहीं हुई.हांदावाड़ा वाटरफॉल को देखना चाहते हैं, तो बारिश में यहां जा सकते है. इस वॉटरफॉल की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.इस जगह पर आदिवासियों द्वारा बांस की खपच्चियों को तार से बांधकर पैदल चलने वाला झूला पुल बनाया गया है. जो इस वॉटरफॉल तक जाता है.