S-Presso से लेकर Tiago तक…ये हैं 5 लाख के बजट में बेस्ट फैमिली कार
किशन डंडौतिया
Tata Tiago
ऑल्टो K10 की कीमत चार लाख से कम है. इससे भी सस्ती मारुति S-Presso है.मारुति S-Presso की शुरुआती कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये है. यह मारुति की फैमिली से ही आती है.ऑल्टो की कीमत 3,69,600 रुपये से शुरू होती है. वहीं S-Presso सिर्फ 3,49,900 रुपये में मिल जाती है.S-Presso सात कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें एडवांस्ड डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है.यह इंजन 5,500 rpm पर 49 kW पावर जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल या AGS ट्रांसमिशन मिलता है.रेनॉ क्विड भी कम बजट में बेहतरीन कार है. यह 4.30 लाख से शुरु होकर 5.99 लाख तक जाती है.टाटा टियागो की कीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू होकर 7.82 लाख रुपये तक जाती है.टाटा टियागो में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें आपको सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है.