आज के ही दिन शुरु हुआ था कोहली का ‘विराट’ करियर, उनके नाम दर्ज हैं ये अटूट रिकॉर्ड
किशन डंडौतिया
विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज के ही दिन 17 साल पहले अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और इंटरनेशनल क्रिकेट में आक्रामक अंदाज से छा गए. कोहली का इंटरनेशनल करियर उनके नाम की ही तरह ‘विराट’ रहा है. उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड है जो लगभग अटूट हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27,000 रन बनाने रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है. उन्होंने 594 पारियों में यह कारनामा किया. जबकि सचिन को यहां तक पहुंचने के लिए 623 पारियां लगी थी.कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में एक कप्तान के तौर पर 7 डबल सेंचुरी जड़ी है. कोई और बल्लेबाज उनके आस-पास भी नहीं है.इसके साथ ही तीन लगातार साल तक टेस्ट डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. इसे तोड़ने के लिए किसी बल्लेबाज को लगातार चार साल तक दमदार फॉर्म दिखानी होगी. कोहली ने 2016 आईपीएल की 16 पारियों में 973 रन बनाए थे. इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. कोहली का टेस्ट कप्तान के रूप में घरेलू टेस्ट में सबसे शानदार जीत प्रतिशत (77.41%) है. जो रिकी पोंटिग और ग्रीम स्मिथ जैसे कप्तानों से भी बेहतर है. वनडे में कोहली 51 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने 2023 में सचिन के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर यह मुकाम हासिल किया था. इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी लगभग नामुकिन है.