Asia Cup 2025: टीम इंडिया के लिए X फैक्टर साबित हो सकते हैं ये तीन बल्लेबाज, एशिया कप में खड़ा कर सकते हैं रनों का पहाड़
किशन डंडौतिया
एशिया कप 2025
एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा और भारत अपने खिताब डिफेंड करने उतरेगा. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.टीम इंडिया की कमान इस बार सूर्यकुमार यादव संभालेंगे और शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगा.युवा ओपनर अभिषेक शर्मा भारत के लिए अहम खिलाड़ी होंगे, जिनका स्ट्राइक रेट 193.84 है.अभिषेक अब तक 17 टी20I मैचों में 535 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर मजबूत बल्लेबाजी करते हैं और 25 मैचों में 749 रन बना चुके हैं.तिलक का औसत 49.93 और स्ट्राइक रेट 155.07 है, वे पारी को तेज गति से खत्म करने में माहिर हैं.सूर्यकुमार यादव, जिन्हें मिस्टर 360 कहा जाता है, 83 टी20I में 4 शतक जड़ चुके हैं और उनका प्रदर्शन भारत के खिताब बचाने की कुंजी होगा.