9 एयरबैग्स और 12.6-इंच की बड़ी स्क्रीन, भारत आ रही है फॉक्सवैगन की सबसे लग्जरी SUV
किशन डंडौतिया
Volkswagen SUV Tayron R-Line
Tayron R-Line सीधे Toyota Fortuner और MG Motor Gloster को टक्कर देगी. कंपनी इसे लग्जरी और दमदार SUV चाहने वालों के लिए ला रही है.Tayron की एंट्री से साफ है कि Volkswagen प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस कर रही है. कीमत प्रतिस्पर्धी रखने के लिए इसे लोकली असेंबल किया जा सकता है.SUV में फैमिली के लिए भरपूर स्पेस और कंफर्ट मिलेगा. R-Line वैरिएंट इसे स्पोर्टी लुक और फील देता है.डिजाइन की बात करें तो इसमें फुल-विड्थ LED लाइट स्ट्रिप दी गई है. फ्रंट और रियर दोनों तरफ लाइटेड VW लोगो मिलेगा.फीचर्स में 12.6-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा. पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी.इसमें 10-कलर एंबिएंट लाइटिंग और Harman Kardon साउंड सिस्टम होगा. थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 9 एयरबैग भी शामिल हैं.इंजन के तौर पर 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. यह इंजन पावर और स्मूद ड्राइव के लिए जाना जाता है. Tayron R-Line की एक्स-शोरूम कीमत 49–50 लाख रुपये हो सकती है. लॉन्च के बाद SUV सेगमेंट में मुकाबला और तेज हो जाएगा.