छत्तीसगढ़ के किस जिले में रहते हैं सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग? बिल्कुल नहीं सोचा होगा नाम
रुचि तिवारी
छत्तीसगढ़ के पढ़े-लिखे जिले
जनगणना 2011 के मुताबिक छत्तीसगढ़ का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा जिला दुर्ग है. यहां की साक्षरता दर 79.06% है.दूसरे नंबर पर धमतरी है, जहां की साक्षरता दर 78.36% है.छत्तीसगढ़ का तीसरा सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा जिला राजनंदगांव है. यहां की साक्षरता दर 75.96% है.इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रायपुर है, जहां की साक्षरता दर 75.56% है.प्रदेश का पांचवा सबसे ज्यादा पढ़ा -लिखा जिला रायगढ़ है. यहां की साक्षरता दर 73.26% है.छठवें नंबर पर जांजगीर-चाम्पा है, जहां की साक्षरता दर 73.07% है. छत्तीसगढ़ का सातवां सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा जिला कोरबा है. यहां की साक्षरता दर 72.37% है. आठवें नंबर पर महासमुंद है. यहां की साक्षरता दर 71.02% है.9वें नंबर पर बिलासपुर है, जहां की साक्षरता दर 70.78% है. 10वें नंबर पर कांकेर है, जहां की साक्षरता दर 70.29% है.