भारत का ये शहर कहलाता है ‘पेट्रोल सिटी’, कभी नहीं सोचा होगा नाम
रुचि तिवारी
भारत की 'पेट्रोल सिटी'
क्या आप भारत की ‘पेट्रोल सिटी’ के बारे में जानते हैं?हमारे रोजमर्रा के जीवन में पेट्रोल एक अहम जरूरत बन चुका है. बिना ईंधन के गाड़ी ही नहीं चलती, जिस वजह से सब कुछ ठप हो जाता है. भारत में एक शहर ऐसा भी है, जिसे ‘पेट्रोल सिटी’ कहा जाता है. यह पेट्रोल सिटी असम राज्य में स्थित है. यहां के तिनसुकिया जिले में स्थित डिगबोई शहर को ‘पेट्रोल सिटी’ या ‘ऑइल सिटी ऑफ इंडिया’ कहा जाता है. डिगबोई शहर में ही भारत में सबसे पहले कच्चे तेल की खोज की गई थी. साल 1889 में डिगबोई तेल का पहला कुआं खोदा गया था. यहीं पर एशिया की सबसे पुरानी तेल रिफाइनरी भी मौजूद है. साल 1901 में शोधनशाला के रूप में स्थापित की गई यह यह रिफाइनरी आज भी चलती है. यह रिफाइनरी दुनिया की सबसे पुरानी चलित रिफाइनरियों में शामिल है.