रायपुर नहीं…छत्तीसगढ़ के इस संभाग में है सबसे ज्यादा जिले, नाम सुन चौंक जाएंगे
श्वेक्षा पाठक
छत्तीसगढ़ को ‘धान का कटोरा’ कहा जाता है, अपने विविध संस्कृति के लिए अधिक जाना जाता है. वहीं छत्तीसगढ़ में 33 जिले हैं. इसके अलावा संभाग की संख्या 5 है. इन 5 संभाग का नाम है- रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर.जिसमें सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर को कहा जाता है. बिलासपुर संभाग में कुल 8 जिले हैं. इन जिलों का नाम है- बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. बिलासपुर ना सिर्फ जिला या क्षेत्रफल, बिलासपुर जनसंख्या के हिसाब से भी बड़ा संभाग माना जाता है. वहीं रायपुर संभाग में कुल 5 जिले हैं. इन जिलों का नाम है- रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद. राजधानी रायपुर के होने से ये संभाग सबसे महत्वपूर्ण संभाग माना जाता है.दुर्ग संभाग में 7 जिले शामिल है. इन जिलों का नाम है- दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव और कवर्धा, मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गड़ई.सरगुजा संभाग में 6 जिले शामिल है. इन जिलों का नाम- कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर हैं.बस्तर संभाग छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षोर पर स्थित है. बस्तर संभाग में कुल 7 जिले है. इन जिलों के नाम है- कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर.