ये है छत्तीसगढ़ का पहला राष्ट्रीय उद्यान, इंद्रावती नदी के किनारे की खूबसूरती मोह लेती है मन
रुचि तिवारी
इंद्रावती नेशनल पार्क
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला स्थित इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान को राज्य का पहला राष्ट्रीय उद्यान कहा जाता है. इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना साल 1981 में हुई थी. इंद्रावती नदी के किनारे स्थित होने के कारण इस राष्ट्रीय उद्यान का नाम इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान है. साल 1983 में भारत के प्रोजेक्ट टाइगर के तहत इस राष्ट्रीय उद्यान को बाघ अभयारण्य भी घोषित किया गया था.दुर्लभ जंगली भैंसे की आखिरी आबादी भी यहां है. लगभग 2799.08 KM के कुल क्षेत्रफल में फैला यह राष्ट्रीय उद्यान बेहद खूबसूरत है.यह दंतेवाड़ा रेल्वे स्टेशन से 90 KM दूर है.साल भर यहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं.