क्यों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही चंबल की लड़की, आखिर कौन है तान्या मित्तल?
रुचि तिवारी
तान्या मित्तल
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल इन दिनों बिग बॉस-19 में बतौर कंटेस्टेंट पहुंची हैं. शो में पहुंचने के बाद से वह पर जमकर ट्रोल हो ही हैं.तान्या मित्तल के कुछ पुराने गेट रेडी वीडियो और बिग बॉस शो के वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रहे हैं. तान्या ने खुद को इंट्रोड्यूस कराते हुए कहा- ‘चंबल की लड़की.’ तान्या मित्तल मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने शो में खुद को स्प्रिचुअल इंफ्लूएंसर इंट्रोड्यूस किया था, लेकिन उनके गेट रेडी वीडियो को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इसके अलावा शो के दौरान बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी बातचीत के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें खुद को ‘बॉस’ और बॉडीगार्ड वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. तान्या मित्तल बिग बॉस शो में जाने के लिए 800 साड़ी, जूलरी और चांदी के बर्तन लेकर पहुंची हैं, जिस कारण भी वह चर्चाओं में हैं. तान्या देश की सबसे कम उम्र की युवा मिलेनियर रही हैं. इसके अलावा साल 2018 में वह ‘मिस टूरिज्म एशिया’ भी रह चुकी हैं. तान्या मित्तल सबसे ज्यादा महाकुंभ के दौरान चर्चा में आईं थीं. उनका दावा है कि उनके बॉडीगार्ड ने कुंभ में 100 लोगों की जान बचाई थी. तान्या मित्तल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर में डिग्री हासिल की है.