Vistaar NEWS

कौन है Suryansh Shedge? विस्फोटक पारी से मुंबई को दिलाई ट्रॉफी, IPL में इस टीम से खेलेंगे

Suryansh Shedge

सूर्यांश शेडगे

Suryansh Shedge: रविवार 15 दिसंबर को मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल खेला गया. मुंबई ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया. घरेलू टूर्मानेंट्स में ये मुंबई का 63वां खिताब और दूसरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी है. इस जीत में मुंबई के सूर्यांश शेडगे ने अहम भूमिका निभाई.

मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर मे टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. मध्य प्रदेश ने 20 ओवर में 175 का स्कोर बनाया. कप्तान रजत पाटीदार ने इसमें अहन भूमिका निभाई और 81 रन की बड़ी उपयोगी पारी खेली. मुंबई ने चेस करते हुए 175 के स्कोर को 17.5 ओवरों में हासिल कर लिया.

सूर्यांश शेडगे ने 15 गेंदों में 240 स्ट्राइक रेट से 36 रनों की विस्फोटक पारी से मैच को 2 ओवर पहले ही खत्म कर दिया. सूर्यांश ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी झटका था. इस मैच विनिंग पारी के लिए शेडगे को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं दिग्गज अजिंक्य रहाणे को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. रहाणे ने इस टूर्नामेंट में 469 रन बनाए.

कौन है सूर्यांश शेडगे?

21 साल के युवा सूर्यांश शेडगे अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. सूर्यांश ने इस साल की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में दमदार खेल से सभी की ध्यान अपनी ओर खींचा है. सूर्यांश ने इसी साल मुंबई के लिए ओडिशा के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 51-4

शेडगे आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा है. रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर ने ही शेडगे का नाम आगे किया था. 30 लाख की कीमत पर पंजाब की हिस्सा बने शेडगे अपने ऑलराउंड खेल से धूम मचा सकते हैं. वे पहले एलएलजी का हिस्सा रहे हैं, पर कोई भी मैच नहीं खेला है.

Exit mobile version