Vistaar NEWS

दिल्ली की जीत के बाद गोयनका आए पास, राहुल ने कर दिया इग्नोर, वीडियो वायरल

KL Rahul

केएल राहुल

IPL 2025: लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मैच खेला गया. दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से करारी हार दी. दिल्ली की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ा अहम रोल निभाया. राहुल ने नाबाद 57 रन की पारी खेली. राहुल जब मैच खत्म करने के बाद सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से मुलाकात कर रहे थे. तब मैदान पर लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका और उनके बेटे भी उनके पास पहुंचे. राहुल ने दोनों से हाथ मिलाया और जब गोयनका कुछ बोले तो राहुल ने इग्नोर कर दिया. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है.

राहुल मैच फिनिश करने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों और सपोर्टस्टाफ से हाथ मिला रहे थे. जब लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका और उनके बेटे राहुल के पास पहुंचे. केएल राहुल ने दानों से हाथ मिलाया और जब संजीव ने राहुल से बातचीत करनी चाहि तो उन्हें इग्नोर करके आगे बढ़ गए. इस घटना वीडियो मैच के बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.

दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 160 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी दिल्ली ने 2 विकेट गवाकर 13 बॉल रहते ही हासिल कर लिया.

राहुल बने पांच हजारी

दिल्ली के विकेटकिपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 57 रन की दमदार पारी खेली. इस पारी के साथ राहुल ने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. राहुल ने आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. राहुल ने ऐसा करने के लिए मात्र 130 पारियां ली. इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम था.

सबसे तेज 5 हजार रन

130- केएल राहुल
135- डेविड वार्नर
157- विराट कोहली
161- एबी डिविलियर्स
168- शिखर धवन

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मैच फिक्सिंग के आरोपों पर राजस्थान रॉयल्स का पलटवार, बिहानी पर कार्रवाई की मांग की

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार

लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव

Exit mobile version