Vistaar NEWS

हाइब्रिड मॉडल पर ही होगी Champions Trophy, ICC ने दी मंजूरी, पाक को नहीं मिलेगा मुआवजा, यहां खेले जाएंगे इंडिया के मैच

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी

Champions Trophy: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगा दी है. अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन अब ये हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी. टीम इंडिया अपने सारे मैच यूएई में खेलेगी, वहीं बांकी पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा.

BCCI और PCB के बीच पिछले कई दिनों से हाइब्रिड मॉडल को लेकर तनातनी चल रही थी. BCCI ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान नहीं जाएगी और हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा था. पहले तो इस मॉडल पर सहमती नहीं बनी थी, लेकिन अब दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच कुछ शर्तों के साथ सनझौता हो गया है.

इन शर्तों पर बनी शहमती

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाइब्रिड मॉडल के लिए BCCI और PCB दोनों बोर्ड 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में भी हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हो गए हैं. 2026 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा और पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में अपने मैचों को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेलेगा. हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने से मिलने वाला मुआवजा भी पाकिस्तान को नहीं मिलेगा. पाकिस्तान को 2027 के बाद किसी महिला आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा में कोहली बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के साथ इस खास क्लब में होंगे शामिल

सात साल बाद हो रही है चैम्पियंस ट्रॉफी

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के बाद पहली बार आईसीसी कैलेंडर में वापसी कर रही है. 2017 में इंग्लैंड में आयोजित इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी. भारत ने 2008 के मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है. इस टूर्नामेंट को 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 के बीच आयोजित होने की संभावना है.

Exit mobile version