Vistaar NEWS

FIDE Women’s World Cup: दिव्या देशमुख ने जीता चेस वर्ल्ड कप 2025, सिर्फ 19 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा

Divya Deshmukh

दिव्या देशमुख

FIDE Women’s World Cup: जॉर्जिया के बटुमी में खेले जा रहे FIDE महिला विश्व कप 2025 में 19 साल की भारतीय दिव्या देशमुख ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अनुभवी भारतीय खिलाड़ी कोनेरू हम्पी को हराकर वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. दिव्या वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली भारतीय बन गई है. इस जीत के साथ ही दिव्या को ग्रैंडमास्टर (GM) की उपाधि भी अपने आप ही मिल जाएगी. यह पहला मौका था, जब वर्ल्ड कप फाइनल में दोनों खिलाड़ी भारत के ही थे.

https://twitter.com/FIDE_chess/status/1949779067600875981

टाई ब्रेक में दर्ज की जीत

दिव्या ने इस टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने सेमीफाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन, चीन की तान झोंगयी को हराकर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में उनका सामना भारत की ही अनुभवी ग्रैंडमास्टर (GM) कोनेरु हम्पी से हुआ.दोनों खिलाड़ियों ने पहले दो क्लासिकल गेम्स में ड्रॉ खेला, जिसके बाद टूर्नामेंट का फैसला टाई-ब्रेक में हुआ. टाई-ब्रेक में दिव्या ने कोनेरु हम्पी को हराकर खिताब अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, जेमी ओवरटन की हुई वापसी

जीत के बाद भावुक हुई दिव्या

वर्ल्ड कप जीतने के बाद दिव्या भावुक हो गई. फिर अपनी मां के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया. उन्होंने फाइनल जीत पर कहा “मुझे लगता है कि यह भाग्य ही था कि मुझे इस तरह ग्रैंडमास्टर का खिताब मिला, क्योंकि इससे पहले मेरी एक माँ भी नहीं थी और अब इस टूर्नामेंट से पहले मैं सोच रहा था कि ओह, मुझे अपना नामांकन कहाँ से मिलेगा और अब मैं एक ग्रेंडमास्टर हूँ.”

Exit mobile version