Vistaar NEWS

क्या कोहली- रोहित की खलेगी कमी? टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान शुभमन गिल ने कही बड़ी बात

Shubman Gill

शुभमन गिल

Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी सीरीज में एक नई टीम देखने को मिलेगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम के युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी. टीम की कमान युवा शुभमन गिल संभालेंगे. गिल ने सीरीज से पहले स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कई बड़ी बातें की है. दिनेश कार्तिक के साथ गिल ने सीरीज पर टीम की तैयारियों के बारे में चीजें शेयर की हैं. उन्होंने कहा कि टीम में अच्छा कल्चर बनाना चाहते हैं.

रोहित और विराट पर कही यह बात

शुभमन गिल ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास पर कहा कि उनके ना होने पर भी टीम तैयार है. उन्होंने कहा, “रोहित भाई रणनीति के मामले में भी बहुत आक्रामक हैं – वह संवाद में बहुत स्पष्ट हैं – मैचों से पहले, श्रृंखला के दौरान और बाद में, वह खिलाड़ियों से क्या चाहते हैं और रोहित भाई किस तरह का माहौल रखते हैं, भले ही वह आपको गाली दे रहे हों, आप इसे अपने दिल में नहीं लेंगे, यह एक शानदार सौदा है”.

गिल ने कोहली की कप्तानी में खेलते हुए कई चीजें सीखने की बात कही. उन्होंने कहा, “जब मैंने विराट भाई के नेतृत्व में खेला, तो मैदान पर टेस्ट मैचों में उनकी सक्रियता और उनके विचार – उनकी सोच कुछ ऐसी थी जो मुझे वास्तव में पसंद आई और मैंने उनसे सीखा, वह बहुत सक्रिय हैं, अगर कोई योजना काम नहीं करती है, तो उनके पास दूसरी योजना होती है और वह गेंदबाजों के साथ अच्छी तरह से संवाद करते हैं”.

यह भी पढ़ें: RCB से लेकर साउथ अफ्रीका तक, 2025 में चोकर्स कही जाने वाली कई टीमें बनी चैंपियन

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप सिंह, कुलदीप यादव

Exit mobile version