ICC Women’s World Cup: क्रिकेट प्रेमियों के लंबे अर्से का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. 28 साल बाद इंदौर में अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट होने जा रहा है. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में विमेंस वर्ल्ड कप के 5 मैच होने वाले है. इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी भी सोमवार को इंदौर पहुंच चुकी हैं.
30 सितंबर काे होगी विमेंस वर्ल्ड कप की शुरुआत
अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर 2025 को होने जा रहा है.
महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत मंगलवार 30 सितंबर को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले मैच के साथ होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला जाएगा. वहीं इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में भी इस टूर्नामेंट के 5 मैच खेले जाने हैं.
इंदौर पहुंची महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच भारत के चार प्रमुख शहरों बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी और विशाखापट्टनम में खेले जाने हैं. जिसके लिए टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी सोमवार 18 अगस्त को इंदौर पहुंची है. ट्रॉफी के इंदौर पहुंचने के बाद लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. वहीं ट्रॉफी को शहर के कृष्णपुरा छत्री, राजवाड़ा सहित अन्य हिस्सों में देखने के लिए रखा गया.
ये भी पढ़े: Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम में शुभमन गिल नहीं, अय्यर की होगी एंट्री, रिपोर्ट में बड़ा दावा
होलकर स्टेडियम में खेले जाएगे टूर्नामेंट के 5 मैच
लंबे इंतजार के बाद अब इंदौर में विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने है. इंदौर के होलकर स्टेडियम को इस टूर्नामेंट के 5 मैच मिले है. पहला मैच 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की बीच खेला आएगा. वहीं 19 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड खेल के मैदान में आमने सामने होंगे. इस बीच इंदौर स्टेडियम में टूर्नामेंट के 4 और मैच भी खेले जाएगे.
इंदौर में होने वाले 5 मैचों की टाइमलाइन
01 अक्टूबर 2025: ऑस्ट्रेलिया Vs न्यूजीलैंड
06 अक्टूबर 2025: न्यूजीलैंड Vs द. अफ्रीका
19 अक्टूबर 2025: इंडिया Vs इंग्लैंड
22 अक्टूबर 2025: ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड
25 अक्टूबर 2025: ऑस्ट्रेलिया Vs श्रीलंका
